मुक्तिधाम के नियम -क्या पता है आपको
- hindu sanskar
- Jul 29, 2022
- 1 min read
मुक्तिधाम या श्मशान, कलयुग के चलते हम सब कई बार देखते है के मुक्ति धाम में भी हम अपना फ़ोन, मज़ाक और बातें स्थगित नहीं करते और शुरू रहते है,
ध्यान रखे जो जीव मृत्युलोक से पलायन होकर परमात्मा में विलीन हो रहा है वह भी एक संदेशवाहक है, पर जो सबसे महत्वपूर्ण बात जो हम आपको बता रहे है वह यह है की, जो भी मनुष्य मुक्तिधाम या श्मशान में उपस्थित होता है उन पर क्षेत्रज्ञ देव की नजर होती है।

हम यह भूल जाते है की हमे भी मरने के बाद यहीं पर लाया जाएगा, तब क्षेत्रज्ञ देव उसके साथ क्या करेंगे, यह वही जानते हैं।
Comments