सूर्य मंडला अष्टकम
- hindu sanskar
- Feb 11, 2022
- 1 min read
यन्मण्डलं विश्वसृजां प्रसिद्धमुत्पत्तिरक्षाप्रलयप्रगल्भम । यस्मिजंगत्संहरतेsखिलं च पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यं ।।
जो श्रेष्ठ सूर्य (सविता) का तेज सृजन के लिए प्रसिद्ध है, सृष्टि की उत्पत्ति रक्षा और संहार में सक्षम है, प्रलय काल में जिसमें सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड लीन हो जाता है - वह मुझे पवित्र करे ।
संस्कार क्रिया से शरीर, मन और आत्मा मे समन्वय और चेतना होती है, कृप्या अपने प्रश्न साझा करे, हम सदैव तत्पर रहते है आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिया, प्रश्न पूछने के लिया हमे ईमेल करे sanskar@hindusanskar.org संस्कार और आप, जीवन शैली है अच्छे समाज की, धन्यवाद्
Comments