top of page

शारदीय नवरात्रि 2022:शुरुआत और मुहूर्त

माता रानी की कृपा सदैव आप पर और आपके परिवार पर बानी रहे, आप स्वस्थ रहे, मस्त रहे और खुश रहे, जाओ माता दी

#शारदीय #नवरात्रि की शुरुआत:


आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितम्बर से लेकर 05 अक्टूबर तक रहने वाले हैं.


*#🔱२६ सितम्बर 2022 (सोमवार)🔱#*


┈┉❀🇳🇵🌹🕉🌹🇳🇵❀┉┈


💐🌹ॐ नमः शिवाय🌹🙏💐


❤️🌹Jai Mata Di🌹❤️


घटस्थापना का शुभ मुहूर्त:

  • सुबह 06 बजकर 28 मिनट से लेकर 08 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। हस्त नक्षत्र शुक्ल योग में होगा।

  • इस समय कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं तो आप 9 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट के बीच घट स्थापित कर सकते हैं हस्त नक्षत्र ब्रह्म योग में कलश स्थापन कर सकते हैं।

  • नवरात्रि पर कलश स्थापित करने के लिए तीसरा शुभ मुहूर्त 11 बजकर 48 से 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इस समय अभिजीत मुहूर्त, हस्त नक्षत्र और ब्रह्म योग मौजूद रहेगा।

संस्कार क्रिया से शरीर, मन और आत्मा मे समन्वय और चेतना होती है, कृप्या अपने प्रश्न साझा करे, हम सदैव तत्पर रहते है आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिया, प्रश्न पूछने के लिया हमे ईमेल करे sanskar@hindusanskar.org संस्कार और आप, जीवन शैली है अच्छे समाज की, धन्यवाद् 

bottom of page