top of page

सावन 2021 का प्रारंभ, व्रत पूजा विधि

सावन 2021 का प्रारंभ


सावन माह हिन्दू कैलेंडर का 5वां माह होता है। इस वर्ष सावन माह 25 जुलाई दिन रविवार को प्रारंभ हो रहा है। इसका समापन 22 अगस्त दिन रविवार को होगा।


शास्त्रों में सावन के महीने (Sawan Month 2021) को बहुत ही पवित्र महीना माना गया है. इस माह में भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.


श्रावण मास यानि सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है.



जानते हैं सावन सोमवार की तिथियां -

  • पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021

  • दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021

  • तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021

  • चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021

सावन माह में भगवान शिव की पूजा विधि-

  • सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।

  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

  • सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।

  • भगवान शिव को पंचामृत या दूध, घी, दही, गंगाजल और शहद के साथ-साथ बिल्वपत्र का मिश्रण चढ़ाया जाता है।

  • उपासक रुद्राक्ष पहनते हैं और प्रत्येक सोमवार को श्रवण सोमवार व्रत कथा का पाठ करते हैं।

  • भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

  • भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

  • इसके अलावा, भक्तों से अपेक्षा की जाती है कि वे शराब और मांसाहारी खाने से परहेज करें।

Comments


bottom of page