top of page
Writer's picturehindu sanskar

विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी का अर्थ?

हिन्दु धर्मग्रन्थों के अनुसार चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है. अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं,


विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने में होता है लेकिन सबसे मुख्य विनायक चतुर्थी का व्रत भाद्रपद के महीने में होता है,

भाद्रपद के दौरान पड़ने वाली विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है,


सम्पूर्ण विश्व में गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है,


जून माह में विनायकल चतुर्थी 14 जून 2021 को मनाई जाएगी.


#VinayakChaturthi #sankashtichaturthi #vinayakchaturthi2021 #sankashtichaturthi2021 #विनायकचतुर्थी #संकष्टीचतुर्थी

Comments


bottom of page