महामृत्युंजय मंत्र सबसे प्रसिद्ध प्राचीन और अलौकिक मंत्र है ,जिसे हम अपने जीवन में कई लाखों बार श्रवण कर लेते है, हिन्दू संस्कार द्वारा एक प्रयास है महामृत्युंजय मंत्र को सरल और अति सुन्दर शब्दों में आज की पीढ़ी को साझा करना,
हिन्दू संस्कार का उद्देश्य सनातन धर्म और वैदिक संस्कार एवं पद्धितियों को आज की मुख्य धारा में सम्मलित करना है ,संस्कार क्रिया से शरीर, मन और आत्मा मे समन्वय और चेतना होती है ,
अपने प्रश्न साझा करे, हम सदैव तत्पर रहते है आपके प्रश्नो के उत्तर देने के लिया, प्रश्न पूछने के लिया हमे ईमेल करे sanskar@hindusanskar.org संस्कार और आप, जीवन शैली है अच्छे समाज की, धन्यवाद्
ॐ नमः शिवाय
댓글